Wednesday, January 13, 2010

भारतीय राजनीती का गन्दा चेहरा

भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातान्त्रिक देश है पर यहाँ के नेताओं ने राजनीती के मुहं पर कालिख पोत दी है उदाहरण के तौर पर झारखण्ड को ले तो यहाँ पर ९ साल में सात मुख्यमंत्री बदल चुके है और कल तक जो भाजपा शिबू शोरेन को अपराधी भ्रष्ट बताती थी उन्ही शोरेन के साथ सत्ता सुख का लाभ ले रही है २ साल के कार्य काल में मधु कोड़ा ने ९००० करोड़ का घोटाला किया , सत्ता सुन्दरी के मोह में लुभावने वादे करके भ्रष्ट नेता आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ कर रहर है छत्तीसगढ़ में १ और २ रूपए किलो में चावल बट रहा है और माध्यम वर्ग का आदमी इस में पिस रहा है ५ साल पहले १६ रुपये वाला चावल वह ३६ रूपए में खरीद रहा है ये कहा का इंसाफ है आज मंहगाई आपने चरम पर है आम आदमी का जीवन यापन दुष्कर हो गया है और इन सभी के लिए यहाँ का सिस्टम ही जिम्मेदार है
आज आवश्यकता है की उचित रोजगार की ,वित्तीय सहायता की, ना की २ रूपए किलो चावल की और सबसे बड़ी आवश्यकता हमारे आपके जागने की .
मेरे ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है